किलकारी योजना मोबाइल-आधारित सेवा है, जो गर्भवती माताओं के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य लाभार्थियों को सीधे गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में संदेश देकर उन्हें नवजात शिशु की देखभाल हेतु स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह एक ध्वनि-आधारित सेवा है और इसलिए ग्रामीण भारत की साक्षरता चुनौतियों के बाद भी सहायता करने में सक्षम है
किलकारी योजना पर अपडेट
प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पोर्टल पर जितनी भी महिलाए पंजीकृत हुई है , उन महिलाओं को किलकारी योजना के माध्यम से संवादात्मक ध्वनि प्रतिक्रिया के जरिये गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे की देखभाल के बारे में मुफ्त व साप्ताहिक अंतराल में समय-समय पर आवश्यक श्रव्य संदेश दिए जाते हैं, और किलकारी योजना वर्तमान में २० राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है
गर्भवती माताओं के लिए किलकारी कार्यक्रम १५ जनवरी, २०१६ को डिजिटल इंडिया पहल के एक भाग के रूप में यह एक नई मोबाइल-आधारित सेवा है, जो गर्भवती माताओं के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य इन सभी लाभार्थियों को यानी सभी पंजीकृत महिलाओं को सीधे गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में संदेश देकर उन्हें नवजात शिशु की देखभाल हेतु स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह सेवा ध्वनि-आधारित सेवा है और इसलिए यह सेवा ग्रामीण भारत की साक्षरता चुनौतियों के बाद भी सहायता करने में सक्षम है। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पोर्टल पर पंजीकृत हुई सभी महिलाओं, गर्भवती माताओं को किलकारी योजना के माध्यम से संवादात्मक ध्वनि प्रतिक्रिया के जरिये गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे की देखभाल इन सभी के बारे में मुफ्त और साप्ताहिक अंतराल में समय-समय पर आवश्यक श्रव्य संदेश दिए जाते हैं। इसके तहत मैसेजिंग सेवा गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में शुरू होती है और यह सेवा तब तक जारी रहती है, जब तक कि बच्चा एक वर्ष का न हो जाए। इन सभी पंजीकृत गर्भवती मां (महिलाओ )का यह डेटा इन वेब-सेवा के माध्यम से प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पोर्टल उससे किलकारी परियोजना तक लाया जाता है।
यह किलकारी कार्यक्रम महिलाओ, माताओं एवं परिवारों को गर्भावस्था और शैशवावस्था के दौरान अपनाए जाने वाले व्यवहार तथा काम में कार्य प्रणालियों के बारे में उचित सूचनाएं प्रदान करता है। यह साप्ताहिक संदेश परिवारों को इस महत्वपूर्ण अवधि - समय के दौरान प्रत्येक सप्ताह के लिए प्राथमिकता वाले कार्यों के बारे में जानकारी देने, उन्हें याद दिलाने और सुदृढ़ करने में मदद करते हैं। यह पहल न केवल गर्भवती महिलाओं और बच्चों के जीवन को कई जोखिमों से बचाती है बल्कि स्वस्थ सुदृढ़ परिणाम भी सुनिश्चित करती है।
यह किलकारी परियोजना १८ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई है अर्थात् असम, छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल, हरियाणा ,चंडीगढ़, दिल्ली, , हिमाचल प्रदेश, राजस्थान , झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार , उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश जम्मू और कश्मीर,तथा अंडमान एवं निकोबार इन द्वीप समूह को भी यह किलकारी परियोजना सेवा प्रदान करती है। हाल ही में ७ फरवरी, २०२४ को किलकारी परियोजना दो अतिरिक्त राज्यों यानी कि गुजरातऔर महाराष्ट्र में शुरू की गई है।
एमजी/एआर/एनके/डीए प्रविष्टि तिथि: 09 FEB 2024 by PIB Delhi (रिलीज़ आईडी: 2004502) आगंतुक पटल : 109