महिलाओं द्वारा संचालित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
भारत देश में उद्यम पोर्टल और उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत महिला स्वामित्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का राज्य/केंद्रशासित प्रदेश-वार विवरण निचे दिए गए संलग्नक I में है। क्रेडिट गारंटी इसके अंतर्गत दी गई सहायता का राज्य/केंद्रशासित प्रदेश-वार विवरण पश्चिम बंगाल राज्य सहित भारत देश में सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए योजना व महिला स्वामित्ववाले एमएसएमई के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) क्रमशः विवरण निम्न संलग्नक II और संलग्नक III में हैं।
जैसा कि आरबीआई द्वारा परिपत्र एफआईडीडी के तहत सूचित किया गया है। एमएसएमई और एनएफसी.बीसी.नं. 60/06.02.31/2015-16 दिनांक २७ अगस्त २०१५ के माध्यम से 'सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) को ऋण के प्रवाह को सुव्यवस्थित करना' पर बैंकों को सलाह दी गई है कि वे उचित समय-सीमा के साथ ऋण प्रस्तावों के निपटान की प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से वर्णित करें व निर्दिष्ट अवधि से परे उचित परिश्रम आवश्यकताओं पर किसी भी प्रकार समझौता के बिना लंबित आवेदनों की समीक्षा के लिए एक उपयुक्त निगरानी कि व्यवस्था स्थापित करें ।
संलग्नक – I, II, III के लिए यहां क्लिक करें।
लोकसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने एक लिखित उत्तर में आज यह जानकारी दी।
एमजी/एआर/एजी/एसएस प्रविष्टि तिथि: 08 FEB 2024 by PIB Delhi (रिलीज़ आईडी: 2003959) आगंतुक पटल : 57