वन स्टॉप सेंटर - यह घरेलू और सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को हिंसा और संकट से निपटने के लिए एक ही छत के नीचे एकीकृत सहयोग और सहायता प्रदान करता है।
वन स्टॉप सेंटर- वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) यह मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रही संबल पहल का घटक है।
वन स्टॉप सेंटर घरेलू
और सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को हिंसा और संकट से निपटने के लिए एक ही छत के नीचे एकीकृत सहयोग और सहायता प्रदान करता है। वन स्टॉप सेंटर जरूरतमंद महिलाओं को चिकित्सा सहायता,
कानूनी सहायता और सलाह, अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता और
मनो-सामाजिक परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान करता है।
देश भर में संचालित ८०२ वन स्टॉप सेंटर से दस लाख से अधिक महिलाओं को सहायता मिली -
आज की तारीख में, स्वीकृत 878 वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) में से, देश भर में 802 ओएससी चालू हैं और इनमें 31 अक्टूबर, 2024 तक 10.12 लाख से अधिक महिलाओं को सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा, शक्ति सदन मिशन शक्ति के तहत सामर्थ्य पहल का यह एक घटक है। यह तस्करी करके लाई गई महिलाओं सहित संकटग्रस्त सभी महिलाओं के लिए एकीकृत राहत व पुनर्वास गृह है। वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) का उद्देश्य यह है कि संकट की स्थिति में महिलाओं के लिए सुरक्षित और सक्षम वातावरण बनाना है, ताकि वे महिलाए कठिन परिस्थितियों से बाहर आ सकें। आज की तारीख में, देश भर में 404 शक्ति सदन काम कर रहे हैं और वर्तमान में 29,315 महिलाओं को सहायता दी गई और पुनर्वास दिया गया है।
वन स्टॉप सेंटर -ओएससी योजना आश्वयकता के आधार पर काम करती है इसलिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक जिले में कम से कम एक ओएससी स्थापित करने और उन जिलों में अतिरिक्त ओएससी स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिनमें महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर अधिक है या जिनका भौगोलिक क्षेत्र बड़ा है और जो आकांक्षी जिलों में गिने जाते हैं।
मिशन शक्ति दिशा-निर्देशों के अनुसार, केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को प्रति वन स्टॉप सेंटर ओएससी १३ जनशक्ति संसाधनों की नियुक्ति एवं भर्ती के लिए१०० प्रतिशत वित्तीय
सहायता प्रदान करती है। ओएससी
योजना का समग्र कार्यान्वयन राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन इन दोनों के पास है।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
श्रीमती सावित्री ठाकुरजी ने आज राज्यसभा
में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
****
एमजी/केसी/वीके/ओपी
प्रविष्टि तिथि: 11 DEC
2024 by PIB Delhi (रिलीज़ आईडी: 2083321) आगंतुक पटल : 127