मेरी भागीदारी About us
----------------------
हमारा परिचय
मेरी भागीदारी कामकाजी महिलाओं को उनके अधिकार की जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संचालित एक वेब साईट है जो प्रत्येक ऑफिस, उद्योग, अस्पताल और बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों पर गरिमामई कामकाजी वातावरण स्थापित करवाने के लिए जन - जागरूकता लाने का सामाजिक योगदान दे रही है और अपनी सामाजिक भागीदारी डिजिटल माद्यम से पूरी कर रही है |
---------------------
वेब साईट पर प्रकाशित लेख और जानकारी का चयन तथा आलेखन व संपादन AMview द्वारा किया गया है
--------------------
इस वेबसाईट पर प्रकाशित सभी लेख AMview द्वारा संकलित और अभिलीखित किए गए है AMview एक कंसल्टेंसी फर्म है जो Content Management के क्षेत्र में कार्यरत है । मेरी भागीदारी वेब साईट पर उपलब्ध सभी समसामयिक विषयों की जानकारी को AMview के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है तथा आने वाले समय में कामकाजी महिलाओं के लिए उपयोगी विधिक पहलुओं को महिलाओं तक इस वेबसाईट के माध्यम से पहुंचने की सेवाएं AMview देती रहेगी ।
---------------------
तकनीकी सहयोग एवं वित्तपोषण BHBC के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है
--------------------
BHBC एक कंसल्टेंसी फर्म है जो पर्यटन और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यरत है जो B2B & B2C के मूल मन्त्र वाली कार्यशैली में व्यवसायिक गतिविधियाँ करती है | BHBC ने मेरी भागीदारी वेब साईट को तकनीकी सहयोग और वित्तपोषित किया है | कामकाजी वातावरण को गरिमामई बनाने के लिए बृहद स्तर पर जन जागृति लाने के उद्देश्य BHBC के द्वारा मेरी भागीदारी वेब साईट का प्रकाशन और संचालन किया जा रहा है ।
---------------------
मेरी भागीदारी के विरुद्ध दावा और आपत्ति
--------------------
मेरी भागीदारी वेब साईट पर उपलब्ध लेख सामग्री जनहित के लिए प्रकाशित है बावजूद इसके किसी लेख या विषय पर किसी को दावा आपत्ति होगी तो उसका मेरी भागीदारी वेब साईट और उसके सहयोगी BHBC एवं AMview सहर्ष स्वागत करते है | कृपया meribhagidari@gmail.com - email पर दावा \ आपति प्रेषित कर अवगत करवायें |
-------------------------
प्रबंधकीय समन्वयक
उत्प्रेरक - राखी मालुसरे
दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़, उत्तर प्रदेश, राज्यों में कामकाजी महिलाओं के अधिकार को संरक्षित करने वाले प्रभावी कानून की जानकारी संकलित कर मेरी भागीदारी वेब साईट पर उपलब्ध करने का प्रबंधकीय एवं सामाजिक योगदान देने हेतु प्रत्नशील पदाधिकारी है |
------------------------
छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयक
समाज सेविका - निशा देशमुख
छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित स्थानीय परिवाद समिति और आंतरिक परिवाद समिति के गठन और कार्यान्वयन से संबंधित जानकारियों को संकलित कर मेरी भागीदारी को उपलब्ध करवाने का कार्य समाज सेविका निशा देशमुख जी के द्वारा किया जा रहा है इसके साथ - साथ प्रशिक्षण शिविर, संगोष्ठी, जन जागरूकता अभियान और कार्यशालाओं का आयोजन करवाकर लैंगिक उत्पीड़न निवारण के लिए आवश्यक जानकारियों का प्रचार - प्रसार कर महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान निशा देशमुख दे रहीं है ।