सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नीति आयोग लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीति आयोग द्वारा ‘नारी शक्तिः महिला नेतृत्व वाले विकास की ओर’ विषय पर जी20 विषयात्मक कार्यशाला का आयोजन

  नयी दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र २०२३   ( एनडीएलडी२०२३  ) से उत्पन्न विषय ‘ नारी शक्तिः महिला नेतृत्व वाले विकास की ओर ’ पर एक कार्यशाला का आयोजन ८  नवंबर   २०२३    को नयी दिल्ली में किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन नीति आयोग ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाले संस्थान ‘ इंस्टीट्यूट ऑफ व्हट वक्र्स टू एडवांस जेंडर इक्वलिटी ( आईडब्ल्यूडब्लयूएजीई ) ’ के साथ मिलकर किया। यह कार्यशाला उन सभी विषयात्मक कार्यशालाओं का हिस्सा थी जिनका एनडीएलडी २०२३ में   दिये गये कार्रवाई विषयों के तहत नीति आयोग द्वारा संचालन व उस पर  मार्गदर्शन किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिये कानूनी सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाने पर चर्चा - कार्यशाला आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण इन दोनों के जरिये अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने से जुड़े विशिष्ट विषयों पर आधारित एवं  केन्द्रित थी। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों ( एसएचजी ), कृषक उत्पादक संगठन ( एफपीओ ),इस तरह के  महिला समूहों को मजबूत करने , साथ ही महिला - पुरूषों के बीच कौशल अंतर को पाटने ...

अगर आप महिला अधिकार और सुरक्षा के विषयों पर अपना योगदान देना चाहते है डेली अपडेट हेतु फ़ॉलोअर बनिए