विपरित परिस्थितियों का सामना कर रही महिलाओं के लिए सरकार ने कारगर व्यवस्था की है जिसके कारण ऐसी महिलाओं को त्वरित सहायता मिल जाती है जो विपदाओं और समस्याओं से ग्रसित है व्यवस्थाओं से सम्बंधित मुख्य बिंदु निचे दिए गए हैं
महिलाओं की सुरक्षा के विषय पर, श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने उत्तर दिया क)- आश्रय गृहों में महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और भलाई का सरकार बहुत ध्यान रखती है। ख)- नए स्वीकृत मिशन शक्ति के तहत कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए स्वाधार गृह और दुर्व्यापर की रोकथाम के लिए उज्जवला गृह को विलय कर दिया गया है और इसका नाम बदलकर शक्ति सदन कर दिया गया है , जो संकट की स्थिति और कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए एक एकीकृत राहत और पुनर्वास गृह है। ग)- शक्ति सदन और वन स्टॉप सेंटर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स (एएचटीयू) / महिला हेल्प डेस्क (डब्ल्यूएचडी). एनजीओ के नेटवर्क , महिला समूहों और अन्य के साथ नजदीकी समन्वय में काम करते हैं । सन्दर्भ :- भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय लोक सभा अतारांकित प्रश्न संख्या 2963 दिनांक 17 मार्च , 2023 को उत्तर के लिए विषय आश्रय गृहों में यौन उत्पीड़न प्रश्न संख्या 2963 प्रश्नकर्ता सांसद श्री भोलानाथ ' बी.पी. सरोज ': के प्रश्न पर ...